PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
हेमावास भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न
साण्डेराव-*खैरवा स्थित भुतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हेमावास भाजपा मंडल संगठन चुनाव के पुर्व मंडल कार्यकारिणी समिति की एक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री वीरप्रतापसिंह सिसोदिया ने की।मुख्य वक्ता मंडल संगठन चुनाव प्रभारी नागेश देवासी दुजाना ने प्राथमिक सदस्यता अभियान मे सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओ को सक्रिय सदस्य बनने का आह्वान किया।
बैठक में भाजपा जिला मंत्री पुनमसिंह परमार,चुनाव सहयोगी भंवर चौधरी किसान केसरी,नवलकिशोर शर्मा का सानिध्य प्राप्त हुआ।बैठक मे मंडल महामंत्री नरेश मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिमन्युसिंह,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बाबुलाल,किसान मोर्चा अध्यक्ष अमराराम देवासी , मांगीलाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*