PALI SIROHI ONLINE
हरियाणा में BJP तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। राज्य में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। पार्टी को रुझानों में कुल 90 सीटों में से 9 पर बढ़त हासिल है। 41 सीटों पर जीत मिल चुकी है।
उधर, कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त हासिल है, 31 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी-सांपला सीट से जीत गए हैं।
BJP की बढ़त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया और जीत पर बधाई दी। इस बीच खबर आ रही है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण दशहरा यानी 12 अक्टूबर को हो सकता है।
हरियाणा में BJP तीसरी बार बीजेपी की जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी और राजस्थान में राजपूत समाज के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याण कारी योजनाओं के साथ भस्टाचार मुक्त सरकार देने वाली बीजेपी पर हरियाणा की जनता में विश्वास जताया और तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।