
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ 15 जून ;(खीमाराम मेवाडा) कस्बे के वार्ड 16 में हरियालो राजस्थान महाअभियान की शुरुआत करते हुए मामाजी गली रामदेव जी मंदिर के बाहर पौधारोपण किया। सादो की गली से लगाकर मस्जिद तक पौधे लगाए मस्जिद से नाग चौक तक 100 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया
पार्षद अनराज मेवाडा ने बताया कि वृक्ष जीवन का आधार है,वृक्षो की शीतल छाया में सैकडो प्राण-पंखेरुअपना बसेरा करते है धरती का असली श्रृंगार पेड पौधे होते है बिना पेड पौधो की धरती बेरूखी लगती हर मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा रोपण कर उसकी उचित देखभाल कर उसे बडा करना चाहिए। इस मौके पर पालिका तखतगढ नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाडा, पार्षद भंवर मीना, सुरज वाल्मीकि,संजय हिरागर, पुखराज मेघवाल, मगाराम मेघवाल, फुलाराम मेघवाल, अशोक मेघवाल सुरेश मेघवाल, मनीष परिहार, गोविंद हीरागर, रतन देवासी, रकवाराम सुथार, कैलाश वाल्मीकि,भूपेश मेघवाल, पुखराज मेघवाल, फूटरमल मेघवाल, सहित वार्ड की दर्जनों महिलाए उपस्थित रहे।


