PALI SIROHI ONLINE
हनुमानगढ़-हनुमानगढ़ के रावतसर कम्बे में नोहर तिराहे पर स्थित यातायात पुलिस चौकी के सामने एक चंडीगढ़ नंबर की कार चालक ने यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश को टक्कर मारकर घायल कर दिया। यातायात पुलिस ने चैकिंग के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो नजदीक लगाकर अचानक टक्कर मारकर चालक भाग गया। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी के कूल्हे व कंधे में फ्रैंक्चर हुआ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नोहर तिराहे पर यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश व कॉन्स्टेबल नंद सिंह यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे। इसी दौरान पल्लू की तरफ से एक चंडीगढ़ नंबर की कार आई। कार को टी पॉइंट पर कॉन्स्टेबल नंद सिंह ने रुकवाया तो कार चालक ने एक बार कार धीरे कर दोबारा दौड़ा दी। इसी दौरान आगे खड़े हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश पर कार चढ़ा दी। हेड कॉन्स्टेबल के बाएं कंधे के ऊपर से कार के आगे का पहिया निकल गया। कार चालक कार को दौड़कर हनुमानगढ़ की तरफ ले गया।
हेड कॉन्स्टेबल को घायल अवस्था में रावतसर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। रावतसर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार व चालक को ढूंढने में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के बाद कार की कोई लोकेशन नहीं मिली है।