
PALI SIROHI ONLINE
हनुमानगढ़-हनुमानगढ़ से सालासार बालाजी जा रही बोलेरो नहर में गिर गई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। बोलेरो गिरते ही तत्काल ग्रामीण मदद के लिए भागे और तीन लोगों को बचा लिया। एक महिला को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया, वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं। शाम 6 बजे बाद रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया।
हादसा हनुमानगढ़ के लखुवाली इलाके में मंगलवार सुबह हुआ। सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने रस्सी के सहारे पानी में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला और अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीणों की मदद से टली बड़ी जनहानि
सीओ सिटी ने बताया- स्थानीय लोगों की तत्परता और बहादुरी से समय रहते तीन लोगों की जान बचाई जा सकी।
सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे
सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया से दो परिवार के 6 सदस्य सालासर बालाजी दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी में रमनदीप कौर (22), जसप्रीत (18), कमलजीत कौर (48), लखवीर सिंह (30), मनप्रीत और गुरदर्शन सिंह सवार थे। कमलजीत कौर की मौत हो गई। वहीं, तेज बहाव में बहे मनप्रीत पुत्र महेंद्र सिंह और ड्राइवर गुरदर्शन सिंह का अभी तक सुराग नहीं लगा है।


