
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वीर गुर्जर महासभा व गुर्जर समाज मदुराई की बैठक सम्पन्न हुई ।सशक्तिकरण, संगठन, समाज सुधारक मुद्दों पर हुई चर्चा ।
तखतगढ 13 जून ;(खीमाराम मेवाडा)अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा जयपुर से प्रदेश इकाई की 11 सदस्य टीम मदुराई पहुंची। यहां पर प्रवासी गुर्जर समाज सदस्यों के साथ बैठक रखी गई । मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा मदुराई ने बताया कि बैठक में समाज सशक्तिकरण, संगठन विस्तार एवं प्रवासी गुर्जर समाज में समाज सुधारक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । अलावा महासभा जयपुर से पधारे प्रदेशाध्यक्ष मनीष गुर्जर,उपाध्यक्ष लोकेश छावड़ी, पवन दायमा,सौरभ गुर्जर , उत्तमकुमार, का मदुराई प्रवासी गुर्जर समाज के सदस्य ने माला, दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया एवं मदुरै मीनाक्षी देवी की तस्वीर भेंट की । इस दौरान समाज के प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल चोपड़ा, चेनाराम चोपड़ा, बहादुर नेकाड़ी, रतनलाल गुर्जर, अशोक सिंह, बुधराम खोड़वा, विशाल गुर्जर सहित समाज के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे । बैठक के समापन पर प्रदेशाध्यक्ष मनीष गुर्जर ने सभी को जयपुर आने का निमंत्रण दिया एवं दिए गए मान- सम्मान, सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । टीम सदस्यों ने यहां विश्व प्रख्यात मीनाक्षी देवी व अम्बे माँ मंदिर के दर्शन किए ।


