PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली। गुंदोज ग्राम पंचायत के तोगावास में बस स्टैण्ड भूमि शिलान्यास हुआ।
तोगावास मैन बस स्टैण्ड के लिए राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा स्वीकृति राशि से आज बस स्टैण्ड भूमि का शिलान्यास पूर्व UIT चेयरमैन संजय ओझा और गुंदोज मण्डल अध्यक्ष मांगूसिंह डेण्डा द्वारा किया गया
विरेन्द्रसिंह ने बताया की
इस मौके पर गुंदोज सरपंच दिनेश बंजारा, रघुनाथसिंह रावणा,विरेन्द्र मादड़ी, नंदकिशोर शर्मा, रामेश्वरलाल शर्मा,कुपाराम सीरवी,भवरलाल ढाबर, आदि भाजपा कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणो ने मौजूद रहकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार जताया।