PALI SIROHI ONLINE
कच्छ (भुज)।गुजरात के भुज जिले में मोरबी हाईवे पर दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। हालांकि, घायलों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कच्छ के मातृस्पर्श अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मातानामढ़ मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर खाखरेची गांव के करीब 15 लोग कच्छ के माता ना मढ़ मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े 12 बजे मोरबी हाईवे पर ओल्ट कटारिया पाटिया गांव के पास ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग ट्रॉली से उछलकर सड़क पर आ गिरे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हाईवे पर मची चीख-पुकार सुनकर पास के गांववाले मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं।