PALI SIROHI ONLINE
गुड़ामालानी के पास बुधवार दोपहर मामाजी होटल बांटा फांटा के निकट एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामने से आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सांचौर और जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान विरावा निवासी छोगाराम पुत्र मेहराराम (55), गेनाराम पुत्र मोहनलाल (25) और पारस पुत्र पूनमाराम (45) के रूप में हुई है। ये तीनों जटिया जाति के हैं और गुड़ामालानी से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। ईएमटी मनेंद्र भाखर और पायलट बालकिशन ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें और पैरों में फ्रैक्चर पाए गए।
चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए सांचौर और जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गुड़ामालानी- कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल: सांचौर रेफर
