PALI SIROHI ONLINE
रानी। एक चेरीटेबल ट्रस्ट रानी मुम्बई द्वारा गुडालास ग्राम पंचायत के रमणियां गांव में 18 वी वाटिका का जिला कलेक्टर एल एन मंत्री द्वारा लोकार्पण करके पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए करते हुए कहा की चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षैत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हे,जो सदियों तक याद रखें जायेंगे,उन्होंने पर्यावरण के लिए किये जा रहे अतुल्य कार्य के लिए खीमावत ट्रस्ट के सभी श्रमिकों व कर्मचारियों सहित ट्रस्ट में सहयोग देने वाले लोगों का साफ़ा माला पहनाकर कर स्वागत किया।इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा पौधे को वृक्ष बनाने वाले श्रमिक हमेशा पीछे रह जाते हे उनका सम्मान सभी को करना चाहिए जिससे लोगों को इनसे प्रेरणा मिल सके ओर जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण हो सके।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मेनेजर रंजीत ढालावत ने बताया ग्राम पंचायत गुडालास के रमणिया गांव की 18 बीघा भुमि पर तारबंदी करवा कर 20 हजार पौधे लगाने प्रस्तावित है, उन्होंने बताया की आगामी दिनों में रमणियां से सरथुर गोचर भुमि को मिलाने का प्रोजेक्ट प्रगति पर हे,उन्होंने बताया की दोनों गांव की गोचर भूमि मिलने पर वन जैसा दिखाई देगा।
इस अवसर पर आशा मंत्री,सपना चौपड़ा,नवीन चौपड़ा,दीपाली पारेख,शिल्पा संचेती,अर्पित पारेख,गुडालास सरपंच मीरा कंवर,तहसीलदार जितेन्द्र सिंह,विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा,उप सरपंच देवाराम, वार्ड पंच बगदा राम,हीरसिह,पटवारी हीरालाल,वी डी ओ रामचंद्र यादव,जालम सिंह,बडौद सरपंच गोविंद पुरी,खीमावत ट्रस्ट के हरीश भाटी,जमील मकरानी, प्रवीण पोरवाल, विनोद राव,हकाराम चौधरी, भंवर लाल मेघवाल,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।