PALI SIROHI ONLINE
गुडालास न्यूज़
कुम्भ मेला गुडालास से जत्था रवाना
आज 26जनवरी को गुडालास से कुम्भ मेले के लिए बहुत से लोग रवाना हुए जिनको सरपंच मीरों कुंवर/जय सिंह जी राणावत ने इनको माला पहना कर स्वागत किया और बस द्वारा रवाना किया मोके पर सरपंच प्रति निधि जालम सिंह, प्रधानाचार्य प्रेम सिंह,पंचायत शिक्षक हँसाराम सोलंकी, विद्यालय सहायक मंगल सिंह, शिक्षा विध छेल सिंह जी,वार्ड पंच दुदाराम चौधरी, मोरी देवी, गोसेवक भेराराम तथा भीमाराम, उमाराम बाबूलाल आदि की मौजूद गी मे पुरे कुम्भ जत्थे को रवाना किया कुम्भ प्रयाग राज़ जाने वाले मे दुदा राम जी महाराज, गोगाराम जी, दरगाराम, हरिलाल,हीरालाल पुनाराम और अन्य महिला मण्डल सदस्य कुम्भ मेले मे पधारे l 🙏
सरपंच
ग्राम पंचायत
गुडालास