PALI SIROHI ONLINE
छात्रों ने दिखाई एकता की मिसाल, सरदार पटेल के विचारों से ली प्रेरणा
गुड़ा जाटान विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं कृष्ण भोग का आयोजन
गुड़ा जाटान (देसूरी)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य उम्मेद पालीवाल एवं उपप्रधानाचार्य जैलेश चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुड़ा जाटान के प्रशासक घीसूलाल मेघवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को एकता, अनुशासन और सेवा भाव की प्रेरणा दी तथा विद्यालय परिवार की सक्रियता की सराहना की।
प्रधानाचार्य पालीवाल ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, संगठन क्षमता और दूरदृष्टि से भारत को एक सूत्र में जोड़ा। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण एवं चार्ट निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में हेमलता प्रथम, सुरेन्द्र पुरी द्वितीय एवं पूजा तृतीय रहीं।
बाल वर्ग में योगिता प्रथम एवं मनीष द्वितीय स्थान पर रहे।
चार्ट निर्माण प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में डिम्पल प्रथम, सोनाली द्वितीय और सागर तृतीय, जबकि बाल वर्ग में मनीष प्रथम, हर्षा द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में कृष्ण भोग का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया और आपसी एकता एवं सौहार्द का भाव प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन विजेता विद्यार्थियों के सम्मान के साथ हुआ।

