PALI SIROHI ONLINE
गुडा एन्दला में बालिकाओं को साइकिलें वितरण की गई, बालिकाओं के खिले चेहरे ।
(चौथाराम मीणा/नगराज वैष्णव
कीरवा 20 दिसबर ।गुडाएन्दला गांव में स्थित सरस्वतीबेन लखमीचंद माणक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयउ नोडल केंद्र की 31 बालिकाओं को राज्य सरकार की निःशुल्क साईकल वितरित योजनातर्गत 9 वी की बालिकाओं को वितरण कि गई ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उम्मेदराम बोस, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य भेराराम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि प्रताप मीणा, भूरारामजी घांची , भरत छीपा, नारायणलाल मीणा, कुंदनमलजी सोनी , विद्यालय स्टाफ एवम बड़ी संख्या में विद्यार्थियो के अभिभावक उपस्थित थे ।
कीरवा । गुडा एन्दला में विद्यालय में बालिकाओं को साइकिल वितरण करते शिक्षक व ग्रामीण