PALI SIROHI ONLINE
( चौथाराम मीणा )
गुडा एन्दला में गर्भवर्ती महिला व बच्चो का टिकाकरण कर स्वस्थ जांच की गई
कीरवा 9 जनवरी । गुडा एन्दला गांव में स्थित विकास मण्डल भवन में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 2 पर गुरुवार को गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टिकाकरण , वजन , विटामिन ए व पोलिया की खुराक पिलाई गई । ए एन एम सुगना चौधरी ने गर्भवर्ती महिलाओं की स्वस्थ की जांच कर वजन एवं बच्चो का टिकाकरण कर , मौसमी बिमारियो से बचने उपाय बताया गया । और महिलाओं को स्वच्छता का ध्यान रखें । पौष्टिक भोजन करने आदि जानकारी दी । इस अवसर पर ए एन एम सुगना चौधरी , आशा सहयोगनी मंजु मीणा , कार्यकत्ता इन्दु ओझा , सहायका माँगीदेवी सैन, साथिन कलावती पाण्डे सहित कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे