PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को सोजत तहसील क्षेत्र के सात गांवों के ग्रामीण पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि से उनके खेतों में बरसाती पानी भर गया है।
इससे फसलें चौपट हो गई है। इसके कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। लेकिन स्थिति यह है कि गत वर्ष हुए फसल के नुकसान का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की बात कही।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या एक चूनाराम, सरपंच प्रतिनिधि राजोला कलां गोविंदराम सिखवाल, योगेन्द्र सिंह झूपेलाव, सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम शिवपुरा, पंचायत समिति प्रतिनिधि भंवरलाल सीलू, भंडाराम कागट, शिवलाल सोऊ, श्यामलाल जाट, मांगीलाल सारण, भागीरथ मांजू, हनुमान बाबल सहित सोजत क्षेत्र के राजोला कलां, झूपेलाव, चौपड़ा, चाड़वास, सरदारसमंद, धुरासनी, रेपड़ावास आदि गांवों के कई किसान मौजूद रहे।