PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
गांव गोयली में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्रता दिवस, मंच से लेकर मैदान तक लोगों में दिखा उत्साह
गोयली| कस्बें में रविवार सुबह 76वां गणतंत्र दिवस गांव गोयली के अलग-अलग सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत गोयली सरपंच राजु कुंवर ने विद्यालय मैदान में गांव स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने विधालय के समस्त परेड कमांडर के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं इस मौके पर सरपंच राजु कुंवर ने कहा कि राज्य व जिला स्तरीय पर बोर्ड कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले मैधावीं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य उम्मेदसिंह दियोल, समाजसेवी नाथूसिंह सोलंकी, उपप्रधानाचार्य दयाराम प्रजापति, भंवरलाल माली, उपसरपंच राजेन्द्र सैन के साथ कई ग्रामवासी मौजूद थे।