PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
गोयली स्कूल में मनाया रक्षाबंधन, विद्यार्थियों ने बनाई सुंदर राखियां, रिश्तों को मजबूत करने का आह्वान
गोयली| कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राखी उत्सव का रंग बिखेरा जा रहा है। राखी पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा निबंध स्पर्धा भी आयोजित की गई। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राखी बनाकर अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। वहीं स्कूल में रक्षा बंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया। “मीना राजु मंच” संचालक मनीषा दियोल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिज्ञा का प्रदर्शन किया और सुंदर-सुंदर राखियां बनाईं। शिक्षिका दियोल ने राखी के विषय में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि भाई-बहनों का सबसे पावन त्योहार राखी का है इसमें बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनका तिलक करके उन्हें मिठाई खिलाती हैं और भाई उनकी आजीवन रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका उपप्रधानाचार्य दयाराम प्रजापत और अध्यापिका योग श्री शर्मा ने निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मूमल कुंवर, द्वितीय स्थान रूपल कुंवर और तीसरा स्थान तेजल माली ने प्राप्त किया। वहीं छात्राओं ने देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए मंगलवार को अपने हाथों से राखी बनाकर भेजी हैं। छात्राओं के द्वारा प्रेम से बनाई गई राखियों में चंदन का तिलक, रेशम का धागा। सावन की सुगंध, बारिश की फुहार की कला देखी गई। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजल माली, द्वितीय स्थान शिल्पा और तृतीय उर्वशी रहीं।