PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
खाम्बल ग्राम में विश्व पोलियो दिवस पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई
गोयली| समीपवर्ती गांव खाम्बल में रविवार को विश्व पोलिया दिवस के उपलक्ष नें ग्राम खाम्बल के सुंधा किराणा स्टौर रेबारी वास में बुध संख्या 13-ब में गांव के सभी छोटे 0-5 वर्ष तक के बच्चों को प्लस पोलियों की खुराक पिलाई गई। जिसमें गांव की सरपंच मनोहर कुंवर व गांव के भामाशाह शैतान सिंह सोनगरा व साथिन हिरा, आशा सहयोमिनीं उर्मिला, सहायिका गीता, निरमा आदि ने गांव में जाकर के सभी बच्चों को घर घर से लाकर बच्चों को ‘एकत्रित कर पोलियो की दवा पिलाई गई और सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर गांव के कई लोग मौजूद रहे।