PALI SIROHI ONLINE
गोयली में बाल विवाह मुक्त भारत हुआ आयोजन
गोयली | कस्बें में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत जन चेतना संस्थान आबूरोड द्वारा जिला मुख्यालय पर बाल विवाह मुक्त भारत के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयली एवं नगर परिषद सिरोही में संपन्न किया गया। बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए कुल 450 प्रतिभागियों ने शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में सिरोही जिला मुख्यालय से नगर परिषद से आयुक्त आशुतोष आचार्य, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से चंद्रभान, MSRGY JTA- महेंद्र अग्रवाल एवं नरेगा श्रमिक, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जिला समन्वयक मनोहर सिंह, प्रिंस सिंह, जन चेतना संस्थान से तरुण कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयली स्कूल प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह दियोल, अध्यापक- अध्यापिका, छात्र-छात्राएं, और स्थानीय ग्रामीण शामिल रहें।
ऑनलाइन सहभागिता:-
वहीं इस मौके पर प्रतिभागियों ने दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर एकजुटता प्रदर्शित की।
सामूहिक सहभागिता:-
यह आयोजन समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सामूहिक संकल्प का प्रतीक बन गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।