PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
गोयली में सर्दी ने पकड़ा जोर पूरे दिन चला सर्द हवाओं का दौर, रात को महसूस हुई गलन
गोयली| कस्बें में पिछले तीन-चार दिनों से ज्यादा सर्दी का दौर जारी हों चुका है। यहां अब सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। गोयली में बुधवार को सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी रहा। यहां बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक धूप रही, लेकिन ठंडी हवाएं भी महसूस की गई। शाम के बाद सर्दी का मिजाज बदलने से गलन का अहसास और बढ़ गया। बुधवार को गोयली समेत आस-पड़ोस के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार सुबह गोयली में पारा सिंगल डिजिट में ही बना रहा। यहां बुधवार अलसुबह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।
पूरे दिसंबर माह में पड़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार पूरे माह तेज सर्दी पड़ने की संभावना है, लेकिन इस सप्ताह सुबह व शाम को अधिक सर्दी का असर दिखेगा। दोपहर तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है। गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे हैं। जैसे जैसे सर्दी की आहट बढ़ रही है वैसे वैसे लोग भी मौसम के अनुसार गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। सुबह—शाम लोगों को अलाव जलाने से राहत मिल रही है। इस मौसम में पक्षियों का कलरव भी लोगों का मन मोह रहा है। वहीं सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। सुबह और शाम लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है। ऐसे लोग सर्दी से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे है। सुबह और शाम चाय-पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव तापते नजर आते हैं। वहीं, ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग सुबह जल्दी घर से निकलने से भी बचने लगे हैं।