गणेश परमार
गोयली में भाजपा बरलूट मण्डल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के रूप में- सुशासन दिवस मनाया गोयली|कस्बें कें खेतलाजी मंदिर में बुधवार को भाजपा बरलूट मण्डल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप मे मनाया।
कार्यक्रम संयोजक मण्डल उपाध्यक्ष शंकर देवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा बरलूट मण्डल में 25 दिसंबर बुधवार को पूर्व प्रधान मंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में गोयली स्थित खेतलाजी मंदीर में मण्डल अध्यक्ष कांतिलाल पुरोहित की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला चढ़ा कर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश व संगठन के लिए दिये योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये।
मण्डल महामंत्री खेताराम लोहार ने मंच संचालन किया तथा कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पित भाव रखते हुए एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री खेताराम लोहार, दिनेश सिंह, माधूराम हिरागर, उपाध्यक्ष नरेश छिपा, शंकर देवासी, पूर्व महामंत्री प्रेमाराम देवासी, बूथ अध्यक्ष नाथाराम मेघवाल, मगन लोहार, फगाराम देवासी,अचल सिंह,तेज सिंह, नाथू सिंह, नरेन्द्र पुरोहित,जब्बर सिंह, मोहन सुआरा, चुन्नीलाल माली सहित सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।