PALI SIROHI ONLINE
सीकर. द्वारिका में नागेश्वर से लेकर महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आइआरसीटीसी द्वारिकाधीश मंदिर सहित सात ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए भारव गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। जो सीकर, जयपुर व अजमेर रेलवे स्टेशन से होते हुए आगे की यात्रा करेगी। आइआरसीटीसी इस दौरान यात्रियों के रहने- खाने की सुविधा के साथ 11 दिन में यात्रा पूरी करवाएगी।
इन तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
भारत गौरव ट्रेन यात्रा में तीर्थ यात्रियों को नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ साथ भेंट द्वारका व द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। यात्रा के लिए ट्रैन 10 सितम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। जो हनुमानगढ़, सादुलपुर व चूरू से होते हुए सीकर पहुंचेगी। यहां से सवारियों को लेकर रींगस, जयपुर और अजमेर होते हुए सबसे पहले द्वारिका पहुंचेगी। इसके बाद आगे की यात्रा करते हुए अंत में महाकालेश्वर व आंकारेश्वर के दर्शनों के बाद वापसी करेगी।
30 हजार में होगी यात्रा, मिलेगी लग्जरी सुविधा
ज्योतिर्लिंग की यात्रा एसी कोच में करवाई जाएगी। शाकाहारी भोजन सहित बसों से तीर्थ स्थलों के दर्शन, एसी होटलों में ठहराव व बीमा सुविधाएं भी आइआरसीटीसी यात्रियों को देगा। यात्रा के लिए स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 30 हजार 155 तथा कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 37 हजार 115 रुपए तय किया गया है। कंफर्ट केटेगरी में एसी ट्रैन के साथ आवास व बसें भी वातानुकूलित होगी।