PALI SIROHI ONLINE
गोलियां विद्यालय वार्षिको उत्सव कार्यक्रम में चार-चार चूडला गीत पर रांची डाबी एंड पार्टी ने दिखाई नृत्य कला
सरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलिया धनारी का वार्षिको उत्सव लहर 25 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि c b e o सुरेश जी प्रजापत p e e o हिंदू राम जी डाबी विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगदीश रावल उप सरपंच देवाराम देवासी जिला महासचिव पिंकी मेघवाल पंचायत समिति सदस्य विणा रावल उपस्थित रहे वही प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं भामाशाहो का सम्मान किया गया विद्यालय की बालक बालिकाओं ने चार-चार चुडला गीत पर रांची एंड पार्टी सहित लोक गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किया वही कार्यक्रम में पधारे हुए मेहमानों एवं ग्राम वासियों का कार्यवाहक प्रधानाचार्य अतीन चौधरी ने धन्यवाद अर्पित किया कार्यक्रम में राजेश चौधरी भावेश s d m c अध्यक्ष वेलाराम कलबी देवासी छोगाराम प्रकाश प्रजापत भुराराम राम कलबी किशन माली सहीत भामाशाहों का सम्मान किया गया इस दौरान रोहिताश ओमप्रकाश बलाना मनमोहन मीणा बुद्धि राम मीणा छोटू राम कलबी चित्रा बघेल सहित अध्यापक व ग्राम वासिगण एवं मेहमान उपस्थित रहे