PALI SIROHI ONLINE
गोल निम्बड़ा स्थित मदरसा मस्जिद रंगरेजान प्राथमिक विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता आमीन अली रंगरेज ने यौम-ए-जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) पर होनहार विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरीत कर मिठाई बांटकर मुबारकबाद देते हुए गणतंत्र दिवस की अहमियत के बारे में बताया तथा युवाओं को समाज के उत्थान एवं विकास के कार्यों में भाग लेने को कहा।
रंगरेज ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा उसके प्रति सच्ची निष्ठा रख कर कार्य करने की प्रेरणा देता है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भारत की प्रगति में अपना योगदान देना होगा।
ईस दौरान पेश इमाम मौलाना दिलदार खान साहब, रंगरेज समाज के हाजी मोहम्मद आबिद, हाजी मोहम्मद शरीफ बी एफ, हाजी मोहम्मद सलीम हबीबी, मोहम्मद सलीम एल आई सी, शाकिर अली एल जी, मोहम्मद शरीफ अन्नू बा, हाफिज आरिफ, मदरसा अध्यापक मोहम्मद साजिद राठौड़, अभिभावको सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।