PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही जिले के गोल पंचायत का मामला , गोल गांव में शिवगंज रोड़ स्थित सरकारी स्कूल के सामने कही दिनों से गड्ढा पड़ा हुआ हे सड़क के बीच खड्डे से रोजाना दुपहिया वाहन चालक हो रहे चोटिल, परन्तु स्थानीय जिम्मेदार सम्भवत किसी बड़े हादसे का कर रहे इंतजार,और यह रोड़ गोल से शिवगंज जाने वाला मेंन रोड है यहां पर कभी भी हादसे का डर बना हुआ है अब देखने वाली बात यह है की प्रशासन कोई कयवाई करेगा या फिर हादसे का इतजार ?
वीडियो