PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही। गोल ग्राम में अगले बरस जल्दी आना के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन
गोल में श्री राम गणपति मित्र मंडल और समस्त ग्राम वासियों की ओर से हुआ गणपति विसर्जन
सिरोही समीप गोल गांव में आज अनंत चतुर्दशी पर गांव में होली चोक स्थित गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन
भक्तो का ताता सुबह से लगा रहा फिर आरती कर गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा गांव के मुख्य बस स्टैंड मां खेड़ा देवी मन्दिर मालियो का वास होते जावाल रोड़ स्थित रामदेव जी होते हुए निकाली डीजे की धुन पर युवक युवतियां ने नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया की जय कार लगाते हुए धूम धाम से ओडा बाध में हुआ विसर्जन