PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही। गोल ग्राम में 4 मकानों के टूटे ताले सुचना देने पर पुलिस मौके पर पहुची
गोल सिरोही आपको बता दे कि बीती रात गांव में चोरी होने की घटना सामने आईं है एक रह वासी समेत चार मकानों के ताले तोड़े हे वहीं दो मकान मालिक हाल मुंबई में निवास कर थे वहीं एक मकान मालिक अपने ससुराल मिलने के लिए गया था कांतिलाल s/o लालाजी कुमार ने बताया कि में अपने ससुराल गया सुबह आया तो देखा ताले टूटे हुए था और ताले गायब थे अंदर जाकर देखा तो तिजोरी भी खुली पड़ी थी अंदर देखा तो 25 हजार नकदी और सोने के कान के टोपिस जेवरात हुए चोरी पुलिस को दी सुचना तो फिर बिट प्रभारी मांगीलाल पहुंचे मौके पर और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी


