PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ग्राम पंचायत गोगरा में पांच वर्षों का विकास कार्यों का सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से मांगा बजट ब्यौरा
तखतगढ 20 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में गोगरा ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने गोगरा में गोगरा के वार्ड पंचों को अंद देखा व धोखाधड़ी करके पांच वर्षों का गोगरा की समस्त ग्राम वासियों के द्वारा सरपंच भंवरलाल को उप सरपंच संतोष कुमारी व वार्ड पंच देवाराम राव गांव के वरिष्ठ नागरिक हुकमसिंह चम्पा लाल शैल सिंह रतन सिंह हजारीमल कपुराराम कताराम भपाराम व सभी ग्रामीणो की मोजुदगी में पांच वर्षों का गोगरा के लिए बजट का गबन करने पर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने पांच दिन में सुचना का अधिकार 2005 अधिनियम के तहत ग्रामीण को आय व्यय का ब्यौरा दें व जल्द से विकास कार्य जो प्रस्तावित हैं उन्हें जल्द से जल्द कार्य शुरू करें