PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गोगरा से कुम्भलगढ उदयपुर शैक्षणिक भ्रमण
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को सुमेरपुर उपखंड के गोगरा के सरस्वती बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के आदेशानुसार छात्र को भ्रमण के लिए राजस्थान की वीर भूमि महाराणा प्रताप की गौरव भुमि का कक्षा iii से v तक के छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की जय कारें के साथ गोगरा से कुम्भलगढ रणकपुर राजसमंद उदयपुर के लिए प्रस्थान किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक श्री चम्पा लाल शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी देवाराम राव शैक्षणिक भ्रमण व्यवस्था प्रभारी विजेन्द्र सिंह अध्यापक थानाराम व सभी छात्र छात्रा रवाना हुए।