PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के देसूरी अपर न्यायाधीश ने एक आत्महत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए मृतका के देवर देवरानी को सजा सुनाई देसूरी अपर न्यायाधीश ने 4 फरवरी 2014 को घाणेराव निवासी सुनीता पत्नी किशन लाल जिसको जली हुई हालत में उपचार के लिए चिकित्सालय में लाया गया जहां घायल महिला द्वारा दिए गए प्रचा बयान के आधार पर कोर्ट ने मृतका सुनीता के देवर राकेश व देवरानी अनीता को दोषी करात देते हुए 7 साल की सजा सुनते हुए 50000 का जुर्माना भी लगाया