PALI SIROHI ONLINE
घाणेराव गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में आया 5 फिट लम्बा अजगर सांप स्नेकनर घाणेराव निवासी विनोद एवं उनकी टिम यशपालसिह पहुंचे मौके पर रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। घाणेराव गांव में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में एक बार फिर से आया लगभग 5 फिट लम्बा अजगर सांप स्नेकनर घाणेराव निवासी विनोद एवं उनकी टिम यशपालसिह को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू करके पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा। यह जानकारी उद्घोषक विक्रम आदिवाल ने दी।
फोटो संलग्न