
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 जून से 28 जून 2025 तक जोधपुर के दौरे पर रहेंगे। इसके तहत मंगलवा शाम 5:45 बजे जयपुर से शालीमार मालानी एक्सप्रेस से रवाना होंगे और रात 10:55 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। यहां वे बुधवार को कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
26 जून को गहलोत बासनी सेकेंड फेस स्थित जगशांति ऑडिटोरियम में मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 42वीं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे वे बिरड़ावास में बाबा रामदेव मंदिर के मुख्य द्वार की ध्वजा स्थापना करेंगे।
शाम 4 बजे नगर निगम वार्ड 62 के शिव शक्ति नगर, गली नंबर 6 में सामुदायिक हॉल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात वार्ड 75 पहाड़गंज द्वितीय स्थित राउमावि के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह, शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में भाग लेंगे।


