PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के चितलवाना थाने में दर्ज गैंगरेप के मामले में सांचौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों पर युवती के साथ गैंगरेप करने के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसे मांगने का आरोप है।
सांचौर एसपी ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गैंगरेप के मामले में एएसपी आवडदान रत्नु और डीएसपी जेठूसिह करनोत के नेतृत्व में टीम का गठन कर चितलवाना में 09 सितंबर 2024 को दर्ज एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थीया ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी पुत्री का विकास सहित अन्य लोगों ने अपहरण कर उसके साथ एक लडके का नग्न वीडियो बनाकर डरा धमकाकर रुपए मांगे और लड़की के साथ गैंगरेप किया।
इस मामले में डीएसपी जेठू सिंह करनोत ने विकास (24) निवासी मीठी बेरी परावा, सुनील कुमार (24) निवासी डेडवा, सूरजपाल (23) निवासी डेडवा और कपिल (23) निवासी झोटडा को गिरफ्तार किया।