PALI SIROHI ONLINE
गंगापुर सिटी-नीम हकीम से नशा छुड़ाने की दवा लेकर निकले 2 भाइयों की तबीयत बिगड़ गई। हालत इतनी बिगड़ी कि दोनों ने नाग देवता के स्थान के बाहर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
नाग देवता के स्थान पर नशे का इलाज करने वाले युवक का दावा है कि वह बरसों पुरानी राख, लहसुन की चटनी और एक खास तरह का मिश्रण देकर इलाज करता है। मामला गंगापुर सिटी के पिपलाई गांव का है।
दवा लेते ही बिगड़ी दोनों युवकों की तबीयत बामनवास थानाधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने बताया- मंडावरी थाना क्षेत्र में खुर्रा माताजी के पास सपेरा बस्ती निवासी करन सिंह (22) और विजय सिंह (25) पुत्र हनुमान पिपलाई गांव में नाग देवता के स्थान पर नशा छुड़ाने की दवा लेने आए थे। रात करीब 9.30 बजे दोनों ने दवा खाई घर लौटने लगे। दवा लेते ही दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ने लगी और नाग देवता के स्थान के बाहर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी ने बताया- पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर बामनवास सीएचसी की मॉर्चुरी में रखवाया। इसके बाद पुलिस टीम पिपलाई देवस्थान पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
रविवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस पर बामनवास थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।