PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
सिरोही-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जन्म जयंती एवं पराक्रम दिवस पर 43 लोग सम्मानित होंगे। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जन्म जयंती एवं पराक्रम दिवस पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित 43 हस्तीयां होगी सम्मानित।अखिल भारतीय ’’भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही एवं केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन सिरोही, शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। नारे के उद्घोष एवं आजाद हिन्द् फौज के सैनानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 128 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी।
नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने मीडिया को बताया कि साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यक्रमो में अन्तिम दिन 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे शहर के महात्मा गांधी राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन गार्डन में मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित 43 हस्तीया सम्मानित होगी।
जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारत सरकार नई दिल्ली, मुलजीभाई पटेल युरोलोजिकल हॉस्पीटल नडियाद के एम.एस. (जनरल सर्जन) अरविन्द प्रकाश गणफुले, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सीताराम जाट, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक आशीष मोदी, सिरोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अंकिता हॉस्पीटल सिरोही के फिजिशियन डॉ. अनिल चौधरी, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सेवानिवृत उपनिदेशक बलवीरचंद मरडिया, माध्यमिक शिक्षा सिरोही के सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवडा, पंचायत समिति शिवगंज के विकास अधिकारी मुलेन्द्रसिंह राठौड, पंचायत समिति सिरोही के विकास अधिकारी मंछाराम, पंचायत समिति पिण्ड़वाड़ा के विकास अधिकारी नवलाराम, माध्यमिक शिक्षा सिरोही के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार परमार, प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी, जिला कलेक्टर कार्यालय सिरोही के कनिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार राठौड़, आईटीआई कॉलेज माण्डवा के उपनिदेशक दिनेश कुमार गौड, प्रयागराज सीनियर माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री के प्रधानाचार्य विजयसिंह परमार, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गोयली के प्रधानाचार्य उदयसिंह दियोल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलदर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्रसिंह चारण, महात्मा गांधी राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन के प्रधानाचार्य जगदीशसिंह आढा, नगर परिषद् सिरोही के सहायक प्रशासनिक अधिकारी स्व. फकीरचंद वाघेला को मरणोपरान्त, स्व. श्रीमती तुलसीबाई सतराजी डांगी परिवार कालन्द्री को मरणोपरान्त, समाचार पत्र पंजाब केसरी के पत्रकार हरिश दवे, दैनिक मरूनाद के जर्नलिस्ट पुखराज परिहार शिवगंज, पुलिस विभाग सिरोही के कांस्टेबल रमेश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट राजेश मेघवाल जिला न्यायालय सिरोही, अम्बेडकर सेवा समिति खाम्बल के अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (विशिष्ठ) पूर्व बाल मंदिर सिरोही की प्रधानाचार्य इन्दु चौहान, राजकीय महात्मा गांधी सीनियर माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन सिरोही के उपप्रधानाचार्य ललित कुमार पुरोहित, राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डिंगार, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ जोधपुर डिस्कॉम सिरोही के सहायक अभियन्ता हेमन्त प्रजापत, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ रेवदर के सहायक अभियन्ता मुकेश जीनगर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ सिरोही की कनिष्ठ अभियन्ता ज्योति मीणा,
राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही के प्राचार्य प्रोफेसर शैलेन्द्रसिंह राठौड़, नेताजी सेवा मिति सिरोही के जिला संरक्षक दिनेश पी अग्रवाल, व्यापार मण्ड़ल सिरोही के अध्यक्ष भरत कुमार छीपा, दूर संचार विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी आंेकारसिंह उदावत, विश्व हिन्दु परिषद सिरोही के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली, जे.के.डी. माध्यमिक विद्यालय सिरोही की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाक्षी वर्मा, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिरोही की अर्श (भगेन्द्र विशेषज्ञ) डॉ. अंजु बबेरवाल, इम्मानुअल मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य मिस्टर टॉम पी शेम, पी.एम. श्री रा.उ.मा.वि. बालिका सिरोही की प्रधानाचार्य श्रीमती हिरा खत्री एवं सिरोही के पुलिस उपअधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी शामिल है। इस प्रकार उपरोक्तानुसार नेताजी जयंती एवं पराक्रम दिवस पर 43 लोग सम्मानित होंगे।