PALI SIROHI ONLINE
पंडित सुरेश गौड़ -सुमेरपुर
गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को मनाई जाएगी, पढ़े सुभ मुहर्त
भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी इस बार 7 सितंबर शनिवार को मनाई जायेगी। गणेश जी का जन्म मध्याह्न व्यापिनि चतुर्थी को हुआ था। इस बार चतुर्थी को गणेशोत्सव के लिए गणेश स्थापना व पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर वृश्चिक लग्न 11:39 बजे से 01:55 बजे तक रहेगा। जयंती पर्व में भद्रा का दोष नहीं होता है। सार्वजनिक पांडालों व घर में पूजा स्थान में किसी धातु,काष्ठ, मिट्टी के गणपति व मंदिरों में गणपति के विग्रहों की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मध्याह्न में आरती करे।
पंडित सुरेश गौड़ -सुमेरपुर