
PALI SIROHI ONLINE
धरती आबा अभियान- गजनीपुरा और खिंवाड़ा में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन
पाली, 20 जून। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पाली जिले की ग्राम पंचायत गजनीपुरा एवं खिंवाड़ा में शिविर का आयोजन किया गया।
पंचायत समिति रानी स्टेशन के विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गजनीपुरा शिविर में सिकील सेल बीमारी एवं उनकी जांच के संबंध में चेतना उत्पन्न करने, ग्राम स्तर पर आयोजित किये गये कैम्प में मिशन इन्द्रधनुष (टीकाकरण)-03, किसान क्रेडिट कार्ड-1, जाति प्रमाण-पत्र-10, मूल निवास प्रमाण-पत्र-5, सामाजिक सुरक्षा पेंशन-04, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा-01, राशन कार्ड-02, मनरेगा जॉब कार्ड-27, मौहल्लों में वॉल पेंटिंग-08, हार्डिंग व बैनर-08, कैम्प स्थल पर सेल्फी पोईट-05, पोषण अभियान-32 आदि कार्य किये गये। गजनरीपुरा शिविर में कैम्प प्रभारी सिद्वार्थ चारण, पीईईओ रणछोड बंजारा, चिकित्सा प्रभारी सुभांश सुथार, आईसीडीएस आशा सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी सेवाराम मीना, कनिष्ठ सहायक कैलाश मीणा, पटवारी दीपनारायण, एएनएम चन्द्रकांता, दरिया देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता संतोष, कमला, इन्द्रा, साथिन कंचन कंवर एवं भवंरलाल सुरक्षा गार्ड नरेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार शुक्रवार को ग्राम पंचायत खिवाडां में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि-02, जाति प्रमाण-पत्र-05, मूल निवास प्रमाण-पत्र-04, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-05, आधार कार्ड संशोधन-04, सामाजिक सुरक्षा पेंशन-07, राशन कार्ड-01, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-06, पोषण अभियान-13, मनरेगा रोजगार आवेदन-08, मोहल्लों में वॉल पेंटिंग-08, हार्डिंग / बैनर-07, कैम्प सेल्की पोईन्ट 01 आदि कार्य किये गये।
शिविर में प्रशासक श्रीपाल वैष्णव, नायब तहसीलदार मदनसिंह, भू-अभिलेख निरीक्षण रामचन्द्र, पटवारी मुकेश चारण, ग्राम विकास अधिकारी सेवाराम मीना, कनिष्ठ सहायक फुटरमल आचार्य, चिकित्सा अधिकारी भूपेन्द्रसिंह, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमीषा विमल, आशा सुपरवाईजर आशा सोलंकी, ए.एन.एम. अनिता जेम्स, वार्ड पंच सहित सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व साथिन उपस्थित रहे।


