PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
गजनाई बांध पर चली चादर
कहीं यह
खुशियां मातम में ना बदल जाए
जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने स्वयं अपील जारी की नदी नालों से दूर रहे पानी में न जाए
प्रशासन की बार-बार अपील के बावजूद
ग्रामीणों का नदी बांध तालाब पर जाना एवं स्नान करना कहीं भारी न पड़ जाए
सोजत उपखंड के ग्रामीण अंचलों का प्रमुख पेयजल स्त्रोत गजनाई बांध बुधवार को ओवरफ्लो हो गया। गुरुवार को बांध पर चलने लगी पानी की चादर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गजनई बांध को देखने के लिए उमड़ रहे हैं । गजनाई बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है। दस मीटर क्षमता वाले इस बांध पर चादर चलने के बाद अब आमजन को इसके पानी के सूकड़ी नदी में पहुंचने का इंतजार था वो हुआ खत्म सूकड़ी नदी में पानी की आवक जारी होने से व नंदी चलने से आसपास के कुएं रिचार्ज होंगे किसानों को इसका फायदा मिलेगा। लेकिन कब होंगे आमजन जागरूक प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है नदी नालों से दूर रहे बहते पानी में वाहन न डालें पानी से दूरी बनाए रखें
वीडियो