PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में करीब चार साल बाद भी पिता के मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बेटे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही हत्याकांड की जांच एसओजी से कराने की मांग की।
दरअसल, जिले के आहोर थाना क्षेत्र के निवासी टीकमसिंह राजपुरोहित का शव 11 दिसंबर 2020 भागली पुरोहितान की सरहद पर मिला था। जिस पर पीड़ित परिवार ने शव को नहीं उठा कर हत्याकांड के खुलासे की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर शव का अंतिम संस्कार कराया था। लेकिन आज तक पुलिस खुलासा नही कर पाई। इससे नाराज उसके बेटे गोपाल सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर हत्याकांड की जांच एसओजी से कराने की मांग की
आहोर निवासी मृतक के बेटे गोपाल सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया- मेरे पिता टीकम सिंह राजपुरोहित का 11 दिसंबर 2020 को शव भागली पुरोहितान की सरहद पर मिला था। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर व हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का झूठा आश्वासन देकर अंतिम संस्कार करवा दिया।
इस घटना को 4 वर्ष बीत चुके है। इसके बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नही कर पाई हैं। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा कई बार जालोर एसपी, जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने व हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की। वहीं आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के द्वारा विधानसभा में हत्याकांड का खुलासा करने की भी मांग उठाई थी। उसके बावजूद जालोर पुलिस द्वारा मामले का खुलासा नहीं किया गया।
सदमे से दो माह पहले मां की मौत
गोपाल सिंह ने बताया कि पिता की हत्या के बाद सदमे से मेरी मां तीन साल तक बीमार रही और उन्होंने दो माह पहले दम तोड़ दिया। जिससे अब पूरा परिवार टूट चुका हैं। गोपाल सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर हत्याकांड की जांच एडीजी क्राइम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एमएन दिनेश के नेतृत्व में करवाने की मांग की।