PALI SIROHI ONLINE
फलोदी-फलोदी के लोहावट थाने में एक सप्ताह में दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर ही आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रेप करवाया। मना करने पर जान से मारने की धमकी देती। पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर मां व प्रेमी को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मां ही अपने एक प्रेमी के साथ मिलकर बेटी से गलत काम करवाती थी। पीड़िता की मां पिछले कई सालों से कृषि हिस्सेदारी से काम करती थी। इस दौरान वह नाबालिग लड़की को कुएं पर साथ रखती थी। वहां पर गलत काम करने के लिए मजबूर करती थी। मना करने पर जान से मारने की धमकी देती थी।
नाबालिग ने वीडियो में घटना की पूरी हकीकत बयां की। वीडियो में नाबालिग ने बताया कि उसकी मां व आरोपी दोनों जबरन मुझे शराब पिलाई। आरोपी ने जबरदस्ती की। मेरे साथ हुए गलत काम की शिकायत मतोड़ा और लोहावट थानों में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
घर से निकली पीड़िता ने राहगीर को बताई आपबीती 21 जनवरी शाम 5 बजे पीड़िता घर से निकली। उसने राहगीर को आपबीती सुनाकर मदद मांगी। तब यह मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पुलिस को फोन किया तो भोजासर पुलिस आकर उसे थाने ले गई। बुधवार को लोहावट मजिस्ट्रेट के समक्ष नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपी मां व उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया। आरोपी व्यक्ति नाबालिग के साथ 2 महीने से रेप काम कर रहा था। किसी को बताने पर मां जान से मारने की धमकी देती थी। लड़की ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन मां ने उसकी जिंदगी नरक बना दी है।
भोजापुर पुलिस ने पूछताछ के लोहावट थाने को दी सूचना भोजासर थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे हमें एक राहगीर से सूचना मिली कि लोहावट थाना क्षेत्र में एक लड़की अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति से परेशान है और किसी बड़ी समस्या से जूझ रही है। सूचना मिलते ही, किसी अनहोनी से बचने के लिए हमने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचे। बच्ची को भोजासर थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद हमने लोहावट थाना पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने मामला दर्ज कर लिया है।

