PALI SIROHI ONLINE
फालना विद्युत निगम में होने जा रहे निजीकरण एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सहायक अभियंता कार्यालय फालना में कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन ने मिलकर विद्युत निगम के 33/11 केवी जीएसएस ,मीटरिंग, बिलिंग एवं कैश कलेक्शन आदि संपूर्ण कार्य निजी फॉर्म को 10 वर्ष के लिए ठेके पर देने जा रहे हैं। इसके विरोध में कर्मचारियों ने राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पुरानी पेंशन शीघ्र लागू करने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में दीपक चौरसिया, महेंद्र सिंह मेफावत ,अशोक पुरी, श्याम सिंह चौधरी, पूर्ण सिंह भाटी ,कैलाश चंद, देवाराम परिहार, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ,मनीष सोलंकी ,विश्राम मीणा, नारायण लाल सोलंकी, प्रताप सिंह, घनश्याम अग्रवाल, बिना गुर्जर, रेणु, रूपवती ,चंद्रवती ,बबीता, छैल सिंह खिन्दारा, रवि डांगी, जुबेर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।