PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
फालना-रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में NWREU ने एक बार फिर मारी बाजीरेलवे NWR में ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव का चुनाव परिणाम दिनांक 12/12/2024को घोषित किया गया जिसमे NWREU ने जयपुर जॉन में एक बार फिर से 37.17%वोट हासिल कर लगातार तीसरी बार इतिहासिक जीत दर्ज की जिस से सभी कर्मचारियो में खुशी का अदभुत नजारा देखने को मिला इस इतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए रानी रेलवे स्टेशन पर कॉमरेड श्री चेतराम मीणा श्री मौजीराम मीणा श्री मानाराम देवासी का पुष्पहार व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान ढोल नगाड़े की धुन पर सभी कर्मचारियों ने अपने अपने अंदाज में ठुमके लगाए इस भव्य स्वागत सम्मान समारोह में रानी फालना सैक्सन के सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे