
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के फालना रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर,ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ घायल सूचना मिलते ही 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह ईमटी, हरीश मकशोना वह रेलवे पुलिस पहुंची घटनास्थल व घायल को तत्परता से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पाली के बांगड़ चिकित्सालय किया रेफर
सूत्रों के अनुसार घायल के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस पर लिखा नाम के अनुसार घायल गिरधारी सिंह बताया जा रहा है परंतु इसकी पुष्टि परिजनों द्वारा आने पर या घायल के बयानों पर ही पुलिस जांच में हो पाएगा खुलासा ड्राइविंग लाइसेंस में पता गुड़ामालानी बाड़मेर लिखा बताया जा रहा है परंतु यह घायल सम्भवतयाआसपास ही क्षेत्र में कहीं नौकरी करना बताया जा रहा है पुलिस घायल की पहचान करने के प्रयास में लगी हुई है



