PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के फालना शहर में दो वर्षीय बच्चे की पानी की टांके में गिरने से मौत हो गई सूत्रों के अनुसार खुडाला फालना नगर पालिका क्षेत्र के फालना में एक निजी चिकित्सालय के सामने वाली कॉलोनी मैं संजय कुमार लोहार का 2 वर्षीय बेटा घर में बने पानी के टांके में गिर गया 2 वर्षीय बच्चे के पानी के टांके में गिरने की घरवालों को जानकारी मिली तो पिता ने होद में उतर कर बाहर निकाला उसके बाद उसको चिकित्सालय ले गए जहां मासूम ने दम तोड़ दिया