PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पवार
सिरोही-पांच साल से फरार स्थायी वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में वांछित आरोपियों के धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिराेही के निकट सुपरविजन में हंसाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सिराेही सदर के नेतृत्व में थाना से गठित टीम कांस्टेबल डूंगर सिंह और कांस्टेबल सीताराम द्वारा टॉप-10 में शामिल पांच वर्ष से फरार स्थायी वारंटी पिन्टू कुमार पुत्र कानाराम जाति मेघवाल निवासी गाेयली काे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।