PALI SIROHI ONLINE
फालना- विद्युत कर्मी 25 नवंबर को कार्य का बहिष्कार करते हुए सहायक अभियंता को सौंपेंगे ज्ञापन.
बाली जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ की बैठक पाली जिला अध्यक्ष जीवन देवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्रमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुखसिंह खंगारोत ने बताया की सरकार एवं विद्युत विभाग द्वारा बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग को निजी हाथों में सोप कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है ।
पूर्णतया निजीकरण करने के इरादे से प्रदेश के 1027 फीडर एवं 448 ग्रिड सब स्टेशनों का संचालन कमिश्नरिंग, RDSS ट्रकी बेसिस स्कीम वह एमबीसी मीटरिंग, बिलिंग, कलेक्शन आदि स्थाई प्रविधि के कार्य पूर्णतया ठेके पर देने के निविदा जारी की जा चुकी है। बैठक में जिला अध्यक्ष जीवन देवासी ने कहा कि उक्त निविदा निरस्त करवाने बाबत राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के नेतृत्व में राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर चले 25 नवंबर को विद्युत के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए सहायक अभियंता एवं उपखंड अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव ऊर्जा राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा ।
इसमें विद्युत के 14 संगठनों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया ।बैठक में मोतीलाल शर्मा ,श्याम सिंह चौधरी, दीपक चौरसिया पर्वत सिंह श्रीसेला,अमर सिंह सोलंकी ,अनोप सिंह, सवाराम देवासी ,भीमाराम चौधरी, प्रवीण कुमार ,दिनेश चौधरी ,रतनलाल मीणा ,शंकर लाल बोराणा , फोरूलाल सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।