PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली। फालना विद्युत खंड में कार्मिको को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया
विद्युत वितरण खंड फालना द्वारा फालना में विद्युत सुरक्षा संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया।
जोधपुर से आई प्रशिक्षण टीम जिसमे महेश व्यास, अधीक्षण अभियंता, के एल रेगर, अधिशाषी अभियंता, सुरेंद्र चौधरी, लक्ष्मण सिंह, सहायक अभियंता ने फालना खंड के अभियंताओं, तकनीकी कार्मिक, FRT कार्मिक और उपचौकी कार्मिकों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग तथा नियमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। सुरेंद्र चौधरी ने आमजन और कार्मिकों की सुरक्षा को भावनात्मक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए नियमो के पालन की महत्ता को समझाया, अधीक्षण अभियंता व्यास ने बताया की किस तरह स्वयं और कार्यस्थल को स्वच्छ रखते हुए अनुशासन से स्वयं और आमजन को सुरक्षित रख सकते है।
प्रशिक्षण ने भारतीय स्टेट बैंक के सुरेंद्र मीना को आमंत्रित कर कार्मिकों को बैंकिंग प्रणाली को और इंश्योरेंस संबंधी जानकारी दी गई। अधिशाषी अभियंता फालना निमेन्द्र राज सिंह ने सभी को धन्यवाद देने के साथ खंड टीम को आपसी प्रेम और परस्पर सहयोग और जिम्मेदारी के भाव के साथ सुरक्षित रखने की बात कही। सिंह ने बताया जी पूरे खंड क्षेत्र में शट डाउन के समय उप चौकी से ही लाइन को अर्थ करने की व्यवस्था की गई है, साथ भी लगातार इस विषय में जांच भी की जा रही है।
प्रशिक्षण ने फालना, बाली, बेड़ा, नाणा, सुमेरपुर और तखतगढ़ से राज कुमार मीणा, रवि टांक, उज्जवल मीना, शुभम शर्मा, जितेंद्र चौहान, नारायण सिंह, लोकेश गहलोत, निकिता कूकना आदि उपस्थित रहे।