
PALI SIROHI ONLINE
फालना वैष्णव छात्रावास के भूमि दान दाता स्वः सेठ श्री दलीराम वैष्णव की पुण्य तिथि मनाई जाएगी
नगराज वैष्णव
फालना खुडाला स्थित वैष्णव छात्रावास मे एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया पाली जालोर सिरोहि तथा आस पास के चतुःसम्प्रदाय वैष्णव बंधु ओ ने बैठक मे भाग लिया ! आगामी दिनांक 14,15 जून 2025 को वैष्णव छात्रावास फालना के भूमी दान दाता स्व सेठ श्री दलिराम वैष्णव की पुण्य तिथी मनाने का प्रस्ताव रखा , छात्रा वास के चुनाव कराने का निर्णय लिया , अध्यक्ष भवरलाल वैष्णव बाली ने बैठक मे घोषणा की 14,15 जून को घोषणा कर दुगा ! समाज बंधु ने सहर्ष स्वीकार किया, कार्य करम की रूप रेखा तय कि गई ! फालना बाली रानी किरवा से भी समाज बंधु रहे उपस्थित !