PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
फालना। चतु : सम्प्रदाय वैष्णव समाज का 8 वा सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित
निम्बेश्वर मे चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्पन्न ,21 जोडे प्रणय सूत्र मे बंधे , विधि विधान से से फेरे सम्पन्न हुए ,
आयोजन चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज विवाह समिति गोडवाड (फालना ) द्वारा शानदार आयोजन किया , भामाशाहा तथा संरक्षक का स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र जगनदास दुबई बाली , स्थाई भामाशाह भवरदास डेन्डा , रतनदास बालवी बैगलौर , भेरुदास मुन्डारा , भॅवरदास अनोपुरा , कालुदास आर एस , कई भामाशाओ का स्वागत , समाज के महंत सेवन्तरी लक्षमण दासजी तथा मगनी रामजी जैतारण का ढोल थाली से स्वागत , महा प्रसादि तथा नाश्ते की शानदार व्यवस्था रही। मंच संचालन डा प्रवीन कुमार वैष्णव बाली ने किया।