PALI SIROHI ONLINE
फालना की नोबल स्कूल में प्रधानाचार्य करुणा गुर्जर डायरेक्टर डॉ अनंत सिंह एवं समाजसेवी अमित मेहता की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया इस अवसर पर डॉक्टर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये दिवस वृद्ध व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देने तथा उनके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की जाँच करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह दिवस हमारे वरिष्ठ नागरिकों के योगदान,ज्ञान,सम्मान और आवश्यकताओं को स्वीकार करने तथा उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रयासों को पुनः समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर सुधा वर्मा,चंद्रकांत वर्मा,बहादूर सिंह खालसा,रूपा राम सुथार, हीरा देवी, संगीता सिंह सेवानिवृत अतिरिक्त लेबर कमिश्नर जयपुर आदि लोगों का दुपट्टे एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया एवं उन्होंने अपने अनुभवों को उपस्थित लोगों को साझा किया इस अवसर पर आर्य मिहिर,ज्योति गुर्जर,महेंद्र सिंह,हिम्मत देवडा,लीला गुर्जर,अभ्युदय सिंह, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे